Motivational Thoughts For Everyday In Hindi
“परिस्थितियाँ कभी भी आसान नहीं होती, उन्हें आसान बनाना पड़ता है। मुश्किल परिस्थितियों के सामने टूट जाना इंसान की फितरत में नहीं है। हम इंसान ही हैं जिन्हें धरती पर सबसे बुद्धिमान प्राणी कहा गया है। हम इंसान ही हैं जिन्होंने न सिर्फ़ बड़े-बड़े आविष्कार किए हैं बल्कि दूसरे ग्रहों पर भी अपना परचम लहराया है। हम इंसान हैं, हमें जीना आता है, हमें मुश्किलों से पार पाना आता है।
आप हताश, निराश, परेशान हैं या कोई बात आपको परेशान कर रही है। थोड़ा शांत हो जाइए और समस्याओं के बारे में सोचने की बजाय उनके समाधान पर ध्यान दीजिए। आप हर मुश्किल समस्या से खुद को बाहर निकालने में ज़रूर सक्षम हैं।”
“मंज़िल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।”
“राह जहा तक जाएगी,
राहगीर वहा तक जाएगा
तुम दरिया से क्या पूछ रहे हो,
नीर कहा तक जाएगा
खींच धनुष की डोर,
साध निशाना अपने मंजिल का
बाद में देखेंगे,
तीर कहा तक जाएगा।”
“ज्ञान धन से ज्यादा श्रेष्ठ होता है,
क्योंकि धन की रक्षा हमें करनी होती है,
और ज्ञान हमारी रक्षा करता है।”
“सफलता आनंद नहीं देती
सफलता के लिए जो संघर्ष किया गया है,
वही संघर्ष आनंद में परिवर्तित होता है
आपको संघर्ष याद आता है।”
“कब तक बोझ संभाला जाए
द्वंद्व कहां तक पाला जाए
दूध छीन बच्चों के मुख से
क्यों नागों को पाला जाए
दोनों ओर लिखा हो भारत
सिक्का वही उछाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए
इस बिगड़ैल पड़ोसी को तो
फिर शीशे में ढाला जाए
तेरे मेरे दिल पर ताला
राम करें ये ताला जाए
वाहिद के घर दीप जले तो
मंदिर तलक उजाला जाए
कब तक बोझ संभाला जाए
युद्ध कहां तक टाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए”
“तुम चलने का हौसला तो करो
दिशाएं बहुत हैं ,
कांटों की फ़िक्र मत करो
तुम्हारे साथ दुआएं बहुत हैं”
“आपका जीतना इसलिए ज्यादा जरूरी है
क्यूंकि बहुत लोग आपके हारने का इंतजार कर रहे होते हैं”
“मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा
पैरों के नीचे से ही जाते है”
“बड़ी शक्ति के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है”
“किताबें इसीलिए पढ़ो ताकि,
तुम लोगो से बहस नहीं तर्क कर सको”
By Joravar Singh Shekhawat
Comments
Post a Comment